Skip to main content

जॉब इंटरव्यू कैसे दे जाने हिंदी में

How to give job interview

आजकल जॉब के लिए इंटरव्यू का बहुत महत्व है बिना Job Interview Tips जाने हम कोई भी Job Interview में सफल होना न के बराबर है इसलिए जिस प्रकार किसी भी चीज के लिए विशेष नियम होते है जिन्हें हम अनुसरण करते हुए आगे बढ़ते जाते है ठीक उसी प्रकार Private Job या Government Job / सरकारी नौकरी के Interview लिए भी कुछ जरुरी बाते होती है जिन्हें अगर सही से अनुसरण करे तो निश्चित ही हमे अपने Job Interview  में सफलता मिल सकती है

तो आईये जानते है कुछ ऐसे ही Job Interview Tips जो की हमारी Carreer के लिए बहुत जरुरी है

Job Interview Kaise De

सही CV या Resume बनाना 

जब हम किसी भी Job के लिए Apply या आवेदन करते है तो सबसे पहले हमारा CV या बायोडाटा ही Employer के सामने जाता है तो अगर हमारा Cv या Resume Job Profile के अनुसार हो तभी Employer हमारे CV से प्रभावित होता है और अगर Employer के Requirement के अनुसार हमारा Resume Perfact हो तभी उस Job के लिए हमारा CV Select किया जाता है

और यदि हमारा Resume सही से बना रहेगा तो Employer पर जरुर एक अच्छा प्रभाव पड़ेगा जिससे हमारा CV Select होने में कोई परेशानी नही होगी

तो सबसे पहले जब हम अपना Resume बनाते है इन बातो को जरुर ध्यान रखे

1- CV बनाने में पूरी तरह से सावधानी बरते और इस बात का ध्यान जरुर रखे की हम अपने Resume में वही बाते Share कर रहे है जिसके बारे में हमारी जानकारी सही है और हम उन सम्मिलित सभी बातो को जानते हो

2- Resume के शुरुआत में हमारा नाम, Email ID और Mobile No जरुर लिखा हो

Resume में हमारा Total Experience जरुर Mention हो जिसके चलते Employer को हमारे अनुभव का पता चलता है और यदि हम Fresher हो तो भूल से Experience न दिखाए क्यू की हो सकता है Interview के दौरान उससे Related Question पूछे जाए और हमे पता ही न हो एक Employer पर Negative Effect जाता है जिसके चलते हम उनके नजरो में झूठे भी साबित हो सकते है

3- CV में हम जो अपना Job Profile Mention करते है या हम जिस काम को करते है उसको सरल शब्दों में CV में दिखाए

4- कभी कभी Cv में लोग ऐसे भी Work को Mention कर देते है जिसके बारे में जानते ही नही ऐसा कदापि न करे

5- हम अपने Resume में जो भी Personal Information दिखाते है वो पूर्णतया सत्य हो और वो सभी Information अच्छी तरह से हमे याद भी होनी चाहिए

6- Cv बनाते समय हमे अपना Skill, Study Information जरुर Mention करे

7- हम जो भी अपना Resume या Cv बनाते है वो इतना बड़ा भी नही होना चाहिए जिससे की Employer को पढने में ज्यादा वक्त लगे इसका मतलब हमारा CV उतना ही बड़ा होना चाहिए की जिससे हम जल्दी से पढ ले और हमारी पूरी Personal Information और Carreer Experience Short में आसानी से मिल जाए

8- Resume में हम अगर कोई अपनी Hobby दिखा रहे है तो उसके बारे में भी हमे जानकारी रखनी चाहिए क्यूकी Employer आपके Hobby से Related Question कर सकता है जिससे वह जानना चाहता है की आपने ऐसे ही लिखा है या अपने Hobby के बारे में कुछ जानते भी है

9- Resume के अंत में हमारा पूरा पता, Signature और मोबाइल नंबर जरुर लिखा होना चाहिए जिससे Employer हमसे Contact कर सके

जॉब इंटरव्यू की तैयारी / Ready for Job Interview –

जब हमे कोई भी Employer Interview के लिए बुलाता है तो हमे इन बातो को अच्छी तरह से ध्यान रखना चाहिए

1- सबसे पहले हमे Interview के लिए Call किया जाता है तो हम जब भी Interview के लिए Time दे तो उसी समय पर पहुचने का प्रयास करना चाहिए क्यू की समय का महत्व सबके लिए है

2- Interview के लिए सबसे पहले हमारे वेशभूषा का बहुत महत्व रहता है इसलिए हम भी Interview देने जाए तो हमेशा Normal Dress ही पहने और इस बात का ध्यान रखे की हमारे ड्रेस का रंग ज्यादा तडक भड़क न हो

3- Interview देने वाले दिन तो हमे दाढ़ी मुछ अच्छे से सेविंग करके ही जाना चाहिए क्यू की एक अच्छा लुक Employer पर अच्छा प्रभाव डालता है