- English
- Oriya (Odia)
- French
- Italian
- Spanish
- Telugu
- Kannada
- Nepali
- Tamil
- Gujarati
ऐसे हों जॉब इंटरव्यू के लिए तैयार
अगर आप किसी जॉब के लिए इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो आपकी ड्रेसिंग सेंस काफी मायने रखती है. आपकी परफॉर्मेंस के अलावा आपकी पर्सेनैलिटी भी आपको नौकरी देने में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है. अगर इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो आपको अपने आउटफिट से लेकर कई बातों पर ध्यान देना होगा. आइए जानते हैं इंटरव्यू से पहले तैयार होने के टिप्स:
1. इंटरव्यू के लिए ऐसे आउटफिट का चयन करें जिसमें आप प्रोफेशनल लगें. कोशिश करें ऐसा आउटफिट पहनें जिसमें आपका व्यक्तित्व निखर के सामने आए.
2. इंटरव्यू में एक्सेसरीज पहनने पर खासा ध्यान देना चाहिए. इंटरव्यू के समय प्रोफेशनल दिखने की कोशिश करें. आपको देखकर इंटरव्यू लेने वाले को ऐसा लगना चाहिए कि आप कंपनी के वर्क स्ट्रक्टर के हिसाब से एकदम फिट हैं. अगर आप मेल हैं तो आप एक अच्छी सी बेल्ट लगा सकते हैं . इसके अलावा आपके हाथ में घड़ी होनी चाहिए. ध्यान रहे कि घड़ी ज्यादा चमकीली नहीं हो. अगर आप हाथ में रिंग पहनने के शौकीन हैं तो हाथ में सिर्फ एक ही रिंग पहनें.
3. इंटरव्यू के समय अपने पैरों की तरफ भी ध्यान दें. अगर आपने अच्छा आउटफिट पहना है, लेकिन आपके जूते सही नहीं है तो आपकी सारी पर्सेनैलिटी फीकी पड़ सकती है. इंटरव्यू के समय महिलाओं को कम हील के आरामदायक जूतों का चयन करना चाहिए. वहीं पुरूषों को फीते वाले लैदर के जूते पहनने चाहिए. यही नहीं आपके जूते अच्छे से पॉलिश भी होने चाहिए.
4. इंटरव्यू के दौरान आपकी बॉडी लैंग्वेज भी काफी मायने रखती है. इसलिए इंटरव्यू के समय पूरे कॉफिडेंस के साथ मिलें और पूरी गर्मजोशी से हाथ मिलाएं. आपकी पर्सेनैलिटी का अंदाजा आपकी बॉडी लैंग्वेज से लगाया जा सकता है.
5. अपने इंटरव्यू आउटफिट का टेस्ट ड्राइव जरूर लें. अगर आपने इंटरव्यू के लिए नए कपड़े खरीदे हैं तो उनको एक बार पहन कर जरूर देख लें. कुछ देर उन्हें पहन कर रखें और इंटरव्यू के सवाल जवाब के प्रैक्टिस करें. इससे आपको पता चल जाएगा कि आप उन कपड़ों में कंफर्टेबल और कॉफिडेंट फील कर रहे हैं या नहीं. कहा जाता है कि आप फिट कपड़े पहनते हैं तो आपका कॉंफि़डेंस लेवल बढ़ता है.
6. इंटरव्यू के समय आरामदायक कपड़े पहनें. इस बात का ध्यान रखें कि आप जिस भी ड्रेस का चयन करें उसमें आपको आराम रहें. अगर कंफर्टेबल नहीं है तो आप इंटरव्यू में सवालों के जवाब सही से नहीं दे पाएंगे.
7. महिलाओं को मेकअप का भी खास ध्यान रखना चाहिए. इंटरव्यू के दौरान ज्यादा मेकअप करने से बचें. न्यूट्रल कलर की नेल पेंट लगाएं.
8. इंटरव्यू के समय परफ्यूम्स से बचें. कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें किसी खास तरह की खुशबू से एलर्जी और परेशानी होती है. इसलिए कोशिश करें कि इंटरव्यू के दौरान परफ्यूम का कम से कम इस्तेमाल करें.
Article Category
- Interview
- Log in to post comments
- 98 views