Skip to main content

कितनी ही लगा लें जुगाड़, ये गलतियां करते हैं तो कभी नहीं लगेगी जॉब..!

No matter how many jugaad, if you make these mistakes, you will never get a job ..!

आज हर सेक्‍टर में कॉम्‍पिटिशन है और ऐसे में आपको जॉब हासिल करना और उसमें बनें रहना आसान नहीं है. कई बार आपका रिज्‍यूमे अपडेट नहीं होने पाने के कारण आपको इंटरव्‍यू कॉल नहीं आते तो कई आप इंटरव्‍यू में ही रिजेक्‍ट हो जाते हैं. आइए आपको बताते हैं 5 वो गलतियां जो हर तीसरा शख्‍स इंटरव्‍यू के दौरान करता है और उसकी जॉब नहीं लग पाती.

आज हर सेक्‍टर में कॉम्‍पिटिशन है और ऐसे में आपको जॉब हासिल करना और उसमें बनें रहना आसान नहीं है. कई बार आपका रिज्‍यूमे अपडेट नहीं होने पाने के कारण आपको इंटरव्‍यू कॉल नहीं आते तो कई आप इंटरव्‍यू में ही रिजेक्‍ट हो जाते हैं. आइए आपको बताते हैं 5 वो गलतियां जो हर तीसरा शख्‍स इंटरव्‍यू के दौरान करता है और उसकी जॉब नहीं लग पाती.

टाइम का रखें ध्‍यान: इंटरव्‍यू में आपको पहुंचते हुए टाइमिंग का विशेष ध्‍यान रखना चाहिए. टाइम पर पहुंचने का अर्थ होता है, इंटरव्‍यू टाइम के तकरीबन 15 मिनिट पहले पहुंचना. अक्‍सर हम इंटरव्‍यू टाइम को गंभीरता से नहीं लेते और जब लेट होते हैं तो ट्रैफिक से लेकर कई तरह के बहाने बना लेेते हैं. दरअसल यह आपकी पूरी प्रोफाइल पर ही नेगेटिव इंपेक्‍ट डालता है. बेहतर होगा कि आप समय पर इंटरव्‍यू पर पहुंचे और बहाने बनाने से बचें.

ड्रेसिंग सेंस का रखें ख्‍याल: इंटरव्‍यू में जाते समय सही कपड़े का चुनाव आपको प्रभावी बनाता है. यदि आप मार्केटिंग, आईटी सेक्‍टर या फिर टीचिंग प्रोफेशन में जॉब के लिए जा रहे हैं तो फिर आपको अपने कपड़ों का विशेष ध्‍यान रखना चाहिए. बेतरतीब, वक्‍त के हिसाब से नहीं और बेहूदा रंग के कपड़े आपकी पूरी पर्सनाल्‍टी पर प्रभाव डालते हैं. ध्‍यान रखें इंटरव्‍यू में आपकी पूरी ड्रेसिंग सेंस का विशेष प्रभाव पड़ता है और जॉब हासिल करने में आपके नंबर कपड़ों से भी काउंट होते हैं.

पुरानी कंपनी और वहां के बॉसेज की बुराई ना करें: इंटरव्‍यू के दौरान जब आपसे आपकी वर्तमान या पिछली कंपनी के बारे में पूछा जाता है तो आप कभी उनकी बुराई ना करें. नौकरी छोड़ने के कारण भले ही कुछ भी हों, लेकिन बेहतर होगा कि संतुलित तरीके से अपनी बात रखें. ध्‍यान रखें बुराई करना आपके लिए नेगेटिव मार्किंग होती है और आप इंटरव्‍यू के सेकेंड राउंड की आपको अपेक्षा नहीं रखना चाहिए.

तैयार और अपडेट रहें: इंटरव्‍यू के दौरान हमेशा अपडेट रहें. अपनी फील्‍ड के बारे आपको बेहतर नॉलेज होना चाहिए. इंटरव्‍यूअर आपसे कोई भी सवाल पूछ सकता है. ऐसा नहीं है कि आपको सभी चीजें पता हों, लेकिन संतुलित जवाब दें. ऐसा बिल्‍कुल भी जाहिर ना हो कि आप पूछे गए सवाल से पूरी तरह अनभिज्ञ हैं या कुछ भी नहीं जानते. कोशिश करें कि बातचीत को संभालें और अपने नॉलेज को ठीक से शेयर करें.

अलर्ट और फोकस रहें: आपको इंटरव्‍यू के दौरान अलर्ट और फोकस रहना चाहिए. इधर-उधर की बातें, सब्‍जेक्‍ट से हटकर किसी दूसरे विषय पर बातें, पूछे गए प्रश्‍न का घुमा-फिराकर जवाब देना आपके इंप्रेशन को खराब करता है.

Article Category

  • Interview