Skip to main content

इंटरव्यू में खुद का परिचय देते समय इन बातों का ध्यान

Keep these things in mind while introducing yourself in the interview

जब हम किसी जॉब के लिए इंटरव्यू देने जाते है तो हमें इस बात का कोई अदांजा नहीं होता कि इंटरव्यू को दौरान किस तरह के सवाल पूछे जाएगें। यह भी पता नहीं होता कि इंटरव्यू कितनी देर चलेगा।लेकिन इस दौरान एक बात जो इंटरव्यूर आपसे जरुर पूछता है वह आपके बारे में।साक्षात्कारकर्ता आपसे आपका परिचय देने को कहेगा। ऐसे में आपको अगर पहले से ही पता हो कि आप खुद को किस तरह से प्रस्तुत करेगें, तो काम आसान हो जाता है। आइए जानते है कि अपना परिचय देते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए 

छोटा और सटीक परिचय
अपने परिचय को लंबा न खींचे। जितना जरूरी है, उतना ही कहें। इस बात का कोई मतलब नहीं कि आप 10 मिनट तक खुद का परिचय ही देते रह जाएं और अपना इतिहास बताते रहे। ऐसा करके आप अपना समय बर्बाद कर रहे होते हैं।

जरूरी बातों पर ध्यान केंद्रित करें
साक्षात्कारकर्ता आपसे सिर्फ जरूरी जवाबों को ही सुनना चाहेगा। इसलिए, आप भी सिर्फ उतना ही जवाब दें जितना जरूरी हो।

जोक्स ना करें 
साक्षात्कारकर्ता कभी भी आपसे हल्की बातों की उम्मीद नहीं रखता। इसलिए, सिर्फ जरूरी बातें ही करें। मूड हल्का करने के लिए हंसने-हंसाने की जरूरत नहीं।

दोहराव से बचे
हरेक सवाल के नपे तुले जवाब ही दें। जवाबों को दोहराने से बचें।अपने साक्षात्कारकर्ता के सामने रिज्यूमे रखें।

मुस्कराते रहें
ये सबसे जरूरी बात है। इससे आपके अंदर आत्मविश्वास बना रहेगा।